Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

पंजाब में शानदार जीत के लिए पीएम मोदी ने आप को दी बधाई, केजरीवाल ने दिया ये जवाब

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 11th 2022 03:19 PM
पंजाब में शानदार जीत के लिए पीएम मोदी ने आप को दी बधाई, केजरीवाल ने दिया ये जवाब

पंजाब में शानदार जीत के लिए पीएम मोदी ने आप को दी बधाई, केजरीवाल ने दिया ये जवाब

पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए आप ने 92 सीटें अपने नाम की हैं। आप की आंधी में कई दिग्गज उड़ गए। हार के बाद चन्नी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने अपना सीएम उम्मीदवार बनाया था। जल्द ही भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेंगे। पंजाब में मिली शानदार जीत पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बधाई दी है। पीएम की ओर से शुभकामनाएं मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री ने गुरुवार रात को ट्वीट करके आम आदमी पार्टी को पंजाब में जीत की बधाई दी थी। After AAP's landslide Punjab victory, <a href=Bhagwant Mann to meet Arvind Kejriwal in Delhi" width="750" height="390" /> मोदी ने ट्वीट किया था कि पंजाब चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी को मेरी ओर से बधाई। पंजाब के कल्याण के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का मैं आश्वासन देता हूं।’’ प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुये जवाब में केजरीवाल ने लिखा कि धन्यवाद सर।  

आप ने पंजाब में जीती हैं कुल 92 सीटें गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी। राज्य में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को हुई मतगणना में राज्य विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस तथा शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन को काफी पीछे छोड़ दिया। After AAP's landslide Punjab victory, Bhagwant Mann to meet Arvind Kejriwal in Delhi भगवंत मान ने आज दिल्ली के लिए निकलते वक्त भगवंत मान ने कहा, ‘आज अरविंद केजरीवाल जी से मिलने जा रहा हूं। कल के लिए गर्वनर से टाइम मांगा है।’ विधायक दल की मीटिंग कब होगी इस सवाल पर मान ने कहा, ‘वो कर लेंगे, हमारे वालों को तो राजस्थान या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।’ मान ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी से मिलने जा रहा हूं। कल के लिए गर्वनर से टाइम मांगा है।’ विधायक दल की मीटिंग कब होगी इस सवाल पर मान ने कहा, ‘वो कर लेंगे, हमारे वालों को तो राजस्थान या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।’

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK