Mon, Jul 14, 2025
Whatsapp

उत्कर्ष समारोह में आयुब की बेटी की बात सुनकर भावुक हुए पीएम मोदी, आंखों से निकले आंसू

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 12th 2022 03:08 PM -- Updated: May 12th 2022 03:09 PM
उत्कर्ष समारोह में आयुब की बेटी की बात सुनकर भावुक हुए पीएम मोदी, आंखों से निकले आंसू

उत्कर्ष समारोह में आयुब की बेटी की बात सुनकर भावुक हुए पीएम मोदी, आंखों से निकले आंसू

गुजरात के भरूच में आयोजित उत्कर्ष समारोह को पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस समारोह का आयोजन भरूच जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख सरकारी योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा होने के मौके पर किया था। इस दौरान पीएम ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की।  

Koo App
’उत्कर्ष समारोह’ कार्यक्रम के दौरान गुजरात में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में से एक अयूब पटेल जी से बात करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पटेल जी की बेटी के डॉक्टर बनने के सपने के बारे में सुनकर भावुक हो गए। यह प्रधानमंत्री जी की देशवासियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। - Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 12 May 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान एक नेत्रहीन सरकारी योजनाओं के लाभार्थी से बात की। इस लाभार्थी से बातचीत के दौरान पीएम मोदी भी भावुक हो उठे और गला भरने के साथ उनके आंसू छलक पड़े। लाभार्थी अयूब पटेल ने में बताया कि वह सउदी अरब में था। आई ड्रॉप डालने से उन्हें साइड इफेक्ट हुआ और उनके आंखों की लौ चली गई। उन्हें ग्लूकोमा हो गया है, लेकिन इसके बाद भी वो अपनी तीनों बेटियों को पढ़ा रहे हैं और सरकार पढ़ाई में मदद कर रही है। उनकी तीन बेटियां हैं। एक 12वीं, दूसरी 8वीं और तीसरी कक्षा एक में पढ़ती है। इसी दौरान पीएम मोदी ने जब अयूब के साथ आई उनकी बेटी आलिया से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहती है, तो उसने भावुक होते हुए कहा कि वह पिता की समस्या की वजह से आगे डॉक्टर बनना चाहती है। इस बात से पीएम मोदी खुद भावुक होते हुए नजर आए। उन्होंने रूंधे हुए गले से कहा, "बेटी ये तुम्हारी संवेदना है, यही तुम्हारी ताकत है। पीएम ने अयूब से कहा कि बेटियों का सपना पूरा करना और इसमें कुछ कठिनाई हो तो मुझे बताना। बेटियों के मन में ये विचार आना कि पिताजी की इस पीड़ा ने मुझे डॉक्टर बनने की प्रेरणा दी, उन्होंने अयूब को मदद की पेशकश करते हुए कहा कि बेटियों का सपना जरूर पूरा करना, कोई परेशानी आए तो मुझे बताना। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि अक्सर जानकारी ना होने से कई लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। कभी-कभी योजनाएं कागजों पर रह जाती हैं, लेकिन जब इरादा और नीति साफ हो, नेकी से काम करने का इरादा हो, सबका साथ-सबका विकास की भावना हो, तो इससे रिजल्ट भी मिलते हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK