उत्कर्ष समारोह में आयुब की बेटी की बात सुनकर भावुक हुए पीएम मोदी, आंखों से निकले आंसू
गुजरात के भरूच में आयोजित उत्कर्ष समारोह को पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस समारोह का आयोजन भरूच जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख सरकारी योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा होने के मौके पर किया था। इस दौरान पीएम ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान एक नेत्रहीन सरकारी योजनाओं के लाभार्थी से बात की। इस लाभार्थी से बातचीत के दौरान पीएम मोदी भी भावुक हो उठे और गला भरने के साथ उनके आंसू छलक पड़े। लाभार्थी अयूब पटेल ने में बताया कि वह सउदी अरब में था। आई ड्रॉप डालने से उन्हें साइड इफेक्ट हुआ और उनके आंखों की लौ चली गई। उन्हें ग्लूकोमा हो गया है, लेकिन इसके बाद भी वो अपनी तीनों बेटियों को पढ़ा रहे हैं और सरकार पढ़ाई में मदद कर रही है। उनकी तीन बेटियां हैं। एक 12वीं, दूसरी 8वीं और तीसरी कक्षा एक में पढ़ती है।