Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

Goa Liberation Day: सेल परेड और फ्लाईपास्ट में शामिल हुए पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Written by  Vinod Kumar -- December 19th 2021 04:30 PM
Goa Liberation Day: सेल परेड और फ्लाईपास्ट में शामिल हुए पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Goa Liberation Day: सेल परेड और फ्लाईपास्ट में शामिल हुए पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नेशनल डेस्क: गोवा दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित गोवा मुक्ति दिवस समारोह (Goa Liberation Day) में हिस्सा लिया। इससे पहले पीएम मोदी ने गोवा के पणजी में आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गोवा यात्रा के लिए जब पणजी हवाईअड्डे पहुंचे तो राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उनका स्वागत किया पीएम ने मीरामार बीच पर गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित सेल परेड और फ्लाईपास्ट में भी हिस्सा लिया। पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, दोबारा निर्मित किए गए अगौड़ा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी खंड सहित तमाम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे (PM Modi Goa)। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी मोपा विमानतल पर विमानन कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री एक गैस सब-स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जो मंडगांव के डेबोनेशनल विश्वविद्यालय में स्थित है। फिर वह विधि शिक्षा और शोध से जुड़े इंडियन इंटरनेशनल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री का गोवा दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब तमाम पार्टियों का ध्यान अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Elections) पर हैं। pm modi Goa   Goa Liberation Day  martyar, पीएम मोदी, गोवा, गोवा मुक्ति दिवस, पीएम मोदी गोवा दौरा वहीं गोवा मुक्ति दिवस की बात करें, तो इसका आयोजन हर साल होता है। भारतीय सेना (Indian Army) ने गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया था। इसी उपलक्ष्य में ये दिन मनाया जाता है। पुर्तगाली राज के 450 साल के राज के बाद साल 1961 में एक नए गोवा का जन्म हुआ था। आजादी के वक्त गोवा में पश्चिम और पूर्व की संस्कृति की झलक दिखाई देती थी (Culture of Goa)। पुर्तगाली शासन से आजादी के 60 साल बाद भी यहां की संस्कृति और जिंदगी पर पुर्तगाल का असर देखा जाता है। pm modi Goa   Goa Liberation Day  martyar, पीएम मोदी, गोवा, गोवा मुक्ति दिवस, पीएम मोदी गोवा दौरा पर्यटन के लिहाज से गोवा ने दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बनाई है। यहां के ज्यादातर चर्च पुतर्गाल शासन में ही बने हैं। कैथोलिक चर्च लोगों की जिंदगी में अहम भूमिका अदा करता है।


Top News view more...

Latest News view more...