Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम: अब ड्रोन से होगा खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव, पीएम ने किया किसान ड्रोन यात्रा का उद्घाटन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 19th 2022 11:02 AM
कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम: अब ड्रोन से होगा खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव, पीएम ने किया किसान ड्रोन यात्रा का उद्घाटन

कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम: अब ड्रोन से होगा खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव, पीएम ने किया किसान ड्रोन यात्रा का उद्घाटन

कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने शुक्रवार को देश में 100 किसान ड्रोन यात्रा((Kisan Drone Yatra) का उद्घाटन किया। भारत के कई शहरों और कस्बों में खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव (Spray Pesticides in Farms) करने के लिए इन ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। पीएम ने उम्मीद जताई कि आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय बनेगा। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि गरुड़ एयरस्पेस ने अगले दो सालों में एक लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे और युवाओं के लिए नए अवसर बनेंगे। पीएम ने कहा कि गरुड़ एयरस्पेस ने अगले दो सालों में एक लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का टारगेट रखा है। इससे रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे और युवाओं के लिए नए अवसर बनेंगे। PM Narendra Modi flags off 100 Kisan drones to spray pesticides in farms across India प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में स्वामीत्व योजना के तहत ड्रोन तकनीक के माध्यम से भूमि का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है, देश के कई हिस्सों को ड्रोन के जरिए दवाएं और टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं और अब इसका उपयोग फसलों पर कीटनाशकों और कई अन्य चीजों के छिड़काव के लिए भी किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि किसान ड्रोन एक नई बढ़त क्रांति की शुरुआत करेगा क्योंकि उच्च क्षमता वाले ड्रोन का इस्तेमाल खेतों से सीधे बाजार तक सब्जियां, फल, मछली पकड़ने के लिए किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इन चीजों को कम से कम नुकसान के साथ बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है, जिससे कम समय लगता है, जिससे किसानों और मछुआरों को अतिरिक्त आय होगी।’ PM Narendra Modi flags off 100 Kisan drones to spray pesticides in farms across India प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसान ड्रोन एक नई बढ़त क्रांति की शुरुआत करेगा क्योंकि उच्च क्षमता वाले ड्रोन का इस्तेमाल खेतों से सीधे बाजार तक सब्जियां, फल, मछली पकड़ने के लिए किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इन चीजों को कम से कम नुकसान के साथ बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है, जिससे कम समय लगता है, जिससे किसानों और मछुआरों को अतिरिक्त आय होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पिछले दिनों बजट 2022-23 में कृषि और कृषि क्षेत्र के लिए एक बड़ा ऐलान किया था। PM Narendra Modi flags off 100 Kisan drones to spray pesticides in farms across India वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 में कृषि और कृषि क्षेत्र के लिए एक बड़ा एलान किया था। सीतारमण ने कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 का बजट देश भर में किसानों को डिजिटल और उच्च तकनीक सेवाओं के वितरण के लिए किसान ड्रोन, रासायनिक उर्वरक मुक्त प्राकृतिक खेती, सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा था कि फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण और कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन को बढ़ावा दिया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK