Advertisment

ह्यूस्टन में भारतीयों से मिले मोदी, आज शाम को होगा 'Howdy Modi' कार्यक्रम

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
ह्यूस्टन में भारतीयों से मिले मोदी, आज शाम को होगा 'Howdy Modi' कार्यक्रम
Advertisment
ह्यूस्टन। अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ह्यूस्टन में सिख समुदाय, कश्मीरी पंडितों और दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से मिले और उनसे कई मुद्दों को लेकर चर्चा की।
Advertisment
PM Modi 2 ह्यूस्टन में भारतीयों से मिले मोदी, आज शाम को होगा 'Howdy Modi' कार्यक्रम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर हैं और इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में ('Howdy Modi') कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम शाम साढ़े 8 बजे से शुरू होगा। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कई देशों के नेताओं और अधिकारियों के साथ करीब 50 हजार लोग मौजूद रहेंगे। यह भी पढ़ेंचुनावों में क्यों लागू की जाती है आचार संहिता, क्या हैं इसके मायने ? ---PTC NEWS----
prime-minister-narendra-modi ptc-news indian-community houston howdy-modi nrg-stadium
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment