पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक, जानिए ट्विटर ने अपने बयान में क्या कहा
नई दिल्ली: हैकर्स ने पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया। पीएमओ की ओर से रविवार तड़के ये जानकारी दी गई। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर ट्वीट किया गया, जिसमें दावा किया गया था कि 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।'
[caption id="attachment_557599" align="alignnone" width="300"] पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक[/caption]
जैसे ही टविटर अकाउंट के हैक होने का पता चला इस शरारतपूर्ण ट्वीट को हटा दिया है। पीएमओ कार्यालय ने इसकी सूचना ट्विटर को दी। इसके बाद पीएम के अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया है।मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने अपने ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले को ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है। जिस अवधि में अकाउंट से छेड़छाड़ की गई उस दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने पर ट्विटर ने बयान जारी किया है। ट्विटर ने कहा है कि जैसे ही हमें पीएम मोदी के अकाउंट में सेंध लगने की जानकारी मिली हम तुरंत सक्रिय हो गए। ट्विटर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि हमारी अबतक की जांच से पता चला है कि इस समय तक किसी अन्य अकाउंट के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ कम्यूनिकेशन के लिए 24 घंटे लाइनें खुली हैं। जैसे ही हमें इस हैंकिंग गतिविधि के बारे में पता चला, हमारी टीम ने प्रभावित अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाए। ट्विटर ने कहा कि हमारी अबतक की जांच से पता चला है कि इस समय तक किसी और अकाउंट के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। सूत्रों के अनुसार अभी ट्विटर की आतंरिक जांच में यह पता चला है कि पीएम मोदी के अकाउंट में लगी सेंध ट्विटर के किसी सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से नहीं हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार भी इस हैकिंग का पता लगाने में जुट गई है। सरकार इस बात को जानने में जुट गई है कि इस हैकिंग के पीछे कौन था। इसके लिए सरकार ने इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को इस काम में लगाया गया है और वो हैकिंग के सोर्स का पता लगाने का कोशिश कर रही है।The Twitter handle of PM @narendramodi was very briefly compromised. The matter was escalated to Twitter and the account has been immediately secured. In the brief period that the account was compromised, any Tweet shared must be ignored. — PMO India (@PMOIndia) December 11, 2021