Tue, Jul 15, 2025
Whatsapp

पीएम मोदी आज कनाडा में पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, मरखम में कार्यक्रम को भी करेंगे संबोधित

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 01st 2022 05:19 PM -- Updated: May 01st 2022 05:20 PM
पीएम मोदी आज कनाडा में पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, मरखम में कार्यक्रम को भी करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज कनाडा में पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, मरखम में कार्यक्रम को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री (PM Modi) आज शाम करीब नौ बजे कनाडा के मरखम में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज शाम करीब 9 बजे मैं कनाडा के मरखम में एक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा, जहां सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।पीएम मोदी ने कहा यह भारत के साथ सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने के लिए हमारे डायस्पोरा द्वारा एक महान पहल है।’ 1985 में हुई थी परियोजना की शुरुआत सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र (SMCC) एक मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र (Cultural Centre) है जो ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के हिंदू समुदाय की सेवा करता है। एसएमसीसी की वेबसाइट के अनुसार, एसएमसीसी परियोजना की शुरुआत 1985 में टोरंटो के गुजरात समाज द्वारा गुजराती और संस्कृति की मदद, प्रचार और संरक्षण के लिए की गई थी। आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे मूल्यों और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए, एसएमसीसी सभी उम्र के लिए शिक्षा, धार्मिक पूजा और सामाजिक कार्यों के लिए सुविधाएं प्रदान करता है। PM Modi to speak at unveiling of Sardar Patel statue in Canada तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी बता दें कि इससे इतर प्रधानमंत्री मोदी ने तीन देशों की यात्रा से पहले कई मुद्दों पर बात की। जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी इस यात्रा का मकसद यूरोपीय देशों से सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति और समृद्धि के लिए भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी हैं। इस साल प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है। PM Modi bats for use of simpler, local languages in courts पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि वह जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के निमंत्रण पर दो मई को बर्लिन का दौरा करेंगे और इसके बाद वह 3-4 मई को डेनमार्क के अपने समकक्ष मेटे फ्रेडरिकसन के निमंत्रण पर द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए कोपेनहेगन की यात्रा करेंगे तथा द्वितीय भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। PM's move to encourage entrepreneurship among youth पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इन मुलाकातों के माध्यम से मैं अपने यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग की भावना को प्रगाढ़ करने की इच्छा रखता हूं। शांति और समृद्धि की भारत की चाह में ये देश महत्वपूर्ण साथी हैं।’ यात्रा के पहले चरण में मोदी बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ वार्ता करेंगे। दोनों नेता छठी भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK