Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

जानिए कब होगा 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण, देश में जल्द शुरू होगा नेजल-डीएनए आधारित वैक्सीनेशन

Written by  Vinod Kumar -- December 26th 2021 10:49 AM
जानिए कब होगा 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण, देश में जल्द शुरू होगा नेजल-डीएनए आधारित वैक्सीनेशन

जानिए कब होगा 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण, देश में जल्द शुरू होगा नेजल-डीएनए आधारित वैक्सीनेशन

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के मौके पर देश को संबोधित (PM Narendra Modi address to nation ) किया। पीएम मोदी ने क्रिसमस और नए साल के आगमन की तैयारियों के बीच देशवासियों से किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने और कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन से सतर्क रहने की गुजारिश की। पीएम मोदी ने कहा, सभी लोग 2022 के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं, लेकिन इस उत्साह और उमंग के साथ हम सभी को सचेत भी रहना है।आज दुनिया में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। भारत में भी कई लोग इससे संक्रमित हुए हैं, इसलिए मैं आग्रह करूंगा कि मास्क जरूर पहनें और हाथों को थोड़ी थोड़ी देर में धोएं। आज जब वायरस म्यूटेट हो रहा है तो हमारी चुनौती भी बढ़ रही है।' इस मौके पर पीएम मोदी ने कुछ बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि अगले साल 3 जनवरी 2022 से 15-18 साल की आयु के बच्चों के लिये वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। यह फैसला कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही, स्कूल और कॉलेजों में जा रहे बच्चों की और उनके माता-पिता की चिंता भी कम करेगा। Covid-19 vaccination for children aged 15-18 years to start from Jan 3, says PM Modi इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से स्वास्थ्य और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर एहतियाती खुराक दी जाएगी। पीएम ने 'बूस्टर डोज' का जिक्र ना करते हुए, इसे 'एहतियाती खुराक' का नाम दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम सभी ने अनुभव किया है कि इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में कोरोना योद्धाओं, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। वे अब भी अपना काफी समय कोरोना वायरस के रोगियों की सेवा में बिताते हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही नेजल (Nasal Vaccine) और डीएनए आधारित टीका भी जल्द ही भारत में शुरू होगा। Amid concerns over rising cases of #Omicronvariant of #Covid19 in India, PM Narendra Modi said urged people not to panic and be alert. #Covid19India #Coronavirus #CoronavirusIndia https://www.ptcnews.tv/dont-panic-be-alert-pm-narendra-modi-to-citizens-on-rising-omicron-cases/ प्रधानमंत्री ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों का उल्लेख करते हुए कहा, 'मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि भय का माहौल ना बनाएं। सावधान और सतर्क जरूर रहें। पिछले 11 महीने से देश में जारी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दौरान आज भारत 141 करोड़ टीकों की खुराक के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य' को पार कर चुका है और भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को टीकों की दोनों खुराक और वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को एक खुराक दी जा चुकी है।


Top News view more...

Latest News view more...