ममता पर मोदी का प्रहार, बोले- पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या ?
कोलकाता। चुनाव प्रचार में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर सिसायी हमले किए। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने जय श्रीराम का अभिवादन करने भर से ही लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या? अरे दीदी, राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर-चूर हो गया, आपका अहंकार कहां तक ठहर पाएगा।
[caption id="attachment_291923" align="aligncenter" width="700"] प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में उपस्थित लोग[/caption]
वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी ने चक्रवात फेनी पर भी राजनीति करने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ममता दीदी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका अहंकार ऐसा है कि उन्होंने मुझसे बात करने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें : भिवानी में बोले राहुल, सरकार बनने पर पैरामिलिट्री के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा