Tue, Dec 16, 2025
Whatsapp

पश्चिम बंगाल को तबाह करने में जुटी हैं ममता बनर्जी, बांकुरा में बोले मोदी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 09th 2019 10:47 AM
पश्चिम बंगाल को तबाह करने में जुटी हैं ममता बनर्जी, बांकुरा में बोले मोदी

पश्चिम बंगाल को तबाह करने में जुटी हैं ममता बनर्जी, बांकुरा में बोले मोदी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बांकुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां भाजपा की रैली न हो पाए इसके लिए TMC सरकार ने पूरी शक्ति लगा दी थी। लेकिन जिस पर जनता का आशीर्वाद हो, उसे कोई नहीं रोक सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी कितनी परेशान है, उसका अंदाज़ा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है। वो अब मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं। मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं। यह भी पढ़ें : फिर से पीएम बनेंगे मोदी ? जानिए क्या कहतें हैं कंप्यूटर बाबा और महाराष्ट्र में हुई यह भविष्यवाणी [caption id="attachment_293111" align="aligncenter" width="700"]PM Modi West Bengal पश्चिम बंगाल के बांकुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी[/caption] पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने पहले बंगाल को अपनी सत्ता के नशे में बर्बाद किया। अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुल गयी हैं, अपनी सत्ता जाने के डर से। उन्हें मां-माटी-मानुष की नहीं, सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे, और अपने टोलाबाजों की परवाह है। दीदी अपने देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को, प्रधानमंत्री मानने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है। यह भी पढ़ें : पाकिस्तान का पानी रोककर पंजाब और हरियाणा को देंगे : गडकरी


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK