Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा, प्रदर्शनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 13th 2022 01:00 PM -- Updated: May 13th 2022 01:08 PM
कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा, प्रदर्शनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले

कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा, प्रदर्शनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले

आतंकियों ने कल कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की सरकारी कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों का गुस्सा फड़ा है। बीती रात के बाद आज भी कई लोग राहुल को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शेखपुरा और बडगाम में सड़कों पर आ गए हैं। कई स्थानों पर उग्र प्रदर्शन हुए हैं। स्थिति एवं प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों के साथ हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हालिया हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन करते हुए बडगाम के एयरपोर्ट रोड की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।इसके साथ ही कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कश्मीरी पंडितों का कहना है कि घाटी में उनकी सुरक्षा नहीं है। उन्हें यहां चुन चुन कर मारा जा रहा है। [caption id="attachment_636244" align="alignnone" width="700"]j&k Police, tear gas, Kashmiri Pandit killing, badgam, kashmir प्रदर्शन करते लोग, फोटो साभार ANI[/caption] लोगों ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी उनकी जान को खतरा बरकरार है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें पुलिस डंडों से मार रही है। कश्मीरी पंडितों ने सरकार से मांग की है कि हमारा उन जगहों पर पुनर्वास किया जाए जहां पर हम सुरक्षित महसूस कर सकें। [caption id="attachment_636242" align="alignnone" width="700"]j&k Police, tear gas, Kashmiri Pandit killing, badgam, kashmir प्रदर्शन करते लोग, फोटो साभार ANI[/caption] बता दें कि जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने कल कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी। जैश के आतंकवादियों ने तहसील दफ्तर में घुसकर 36 साल के राहुल भट पर गोलियां दाग दी। हमले के तुरंत बाद राहुल को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना ने कश्मीरी पंडितों का गुस्सा बढ़ गया और गुरुवार को देर रात लोग प्रदर्शन करते रहे। आज राहुल भट्ट का अंतिम संस्कार किया गया। [caption id="attachment_636201" align="alignnone" width="700"]Kashmiri Pandits, Rahul Bhatt, Kashmiri Pandits protest राहुल भट्ट, फोटो साभार: ANI[/caption] राहुल भट के कत्ल के बाद बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित शरणार्थी शिविरों से निकले और सड़कों पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कश्मीरी पंडितों ने कहा कि इस घटना के बाद उनकी घर वापसी की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। सरकार से उनकी रक्षा के लिए कदम उठाए।

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK