Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास

Written by  Arvind Kumar -- January 23rd 2021 05:28 PM
पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास

पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास

पानीपत। गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पानीपत में झंडा फहराएंगे। उनके कार्यक्रम में कोई खलल ना डाल सके इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। किसान आंदोलन के चलते कुछ संगठनों ने मुख्यमंत्री का विरोध करने की बात कही है। जिसको देखते हुए पुलिस लाईन पानीपत मे दंगा निरोधक टीम द्वारा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इसमें भीड़ को नियंत्रित करना व दंगा निरोधक गतिविधियों पर काबू पाने के लिए अभ्यास कराया जा रहा है। [caption id="attachment_468784" align="aligncenter" width="700"]Riot Control Practice पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास[/caption] पुलिस अधीक्षक पानीपत शंशाक कुमार सावन ने कहा कि 26 जनवरी के दिन अगर किसी भी असमाजिक तत्व ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा क्योंकि यह कोई राजिनैतिक प्रोग्राम नहीं है यह एक राष्ट्रीय पर्व है। [caption id="attachment_468783" align="aligncenter" width="700"]Riot Control Practice पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास[/caption] हालांकि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों को बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को बीजेपी नेताओं के ध्वजारोहण का कोई किसान विरोध नहीं करेंगे। यह भी पढ़ें- सरकारी जमीन बेचने वालों का पर्दाफाश, 2 एकड़ जमीन कंपनी को बेचकर ठगे 2 करोड़ [caption id="attachment_468782" align="aligncenter" width="700"]Riot Control Practice पानीपत में पुलिसकर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास[/caption] यह भी पढ़ें- अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होगी होम डिलीवरी

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी देश का त्यौहार है। केवल गांवों में होने वाले कार्यक्रमों बहिष्कार करना है।


Top News view more...

Latest News view more...