Sat, Dec 14, 2024
Whatsapp

चुनावी रणनीतिकार 'पीके' ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर, पार्टी नहीं करेंगे ज्वाइन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 26th 2022 05:27 PM -- Updated: April 26th 2022 05:29 PM
चुनावी रणनीतिकार 'पीके' ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर, पार्टी नहीं करेंगे ज्वाइन

चुनावी रणनीतिकार 'पीके' ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर, पार्टी नहीं करेंगे ज्वाइन

रणदीप चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से चल रहीं थी। माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे, लेकिन इन अटकलों पर विराम लग गया है। प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे। रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी एक ट्विट के जरिए दी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की तरफ से बताया गया है कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से 2024 के लिए एक एक्शन ग्रुप बनाया गया था, प्रशांत किशोर को भी इसी ग्रुप का हिस्सा बनाने और तमाम जिम्मेदारी संभालने का ऑफर दिया गया। लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। हम उनके प्रयास और पार्टी को दिए गए सुझावों का सम्मान करते हैं। कांग्रेस के अलावा खुद प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि, मैंने कांग्रेस के बड़े ऑफर को इनकार कर दिया है, जिसमें चुनावी जिम्मेदारी देने की बात कही गई थी। दरअसल प्रशांत किशोर और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार बैठकों का दौर चल रहा था। ये चर्चा भी आम हो गई थी कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होंगे। मैराथन बैठकों के साथ ही प्रशांत किशोर ने सांगठनिक ढांचे में बदलाव और अन्य पहलुओं को लेकर भारी-भरकम प्रेजेंटेशन भी कांग्रेस नेतृत्व के सामने दिया था। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने से इनकार से पहले राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने मंगलवार को कहा कि संगठन को कोई सलाहकार नहीं बल्कि कार्यकर्ता और नेतृत्व ही मजबूत बना सकते हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने मंगलवार को कहा कि किसी संगठन को मजबूत व ताकतवर केवल नेतृत्व व कार्यकर्ता ही बना सकते हैं, कोई सलाहकार व सेवा प्रदाता नहीं। उन्होंने किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम लिए बिना कहा, ‘नेतृत्व को चाणक्य की जरूरत है न कि व्यापारी की।’ भरतपुर से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक गर्ग राज्य की कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK