Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

इनेलो के गढ़ में ही ओपी चौटाला का विरोध, फूंका पुतला

Written by  Arvind Kumar -- June 02nd 2019 12:34 PM
इनेलो के गढ़ में ही ओपी चौटाला का विरोध, फूंका पुतला

इनेलो के गढ़ में ही ओपी चौटाला का विरोध, फूंका पुतला

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) इनेलो के गढ़ में रविवार को इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का पुतला फूंका गया। सिरसा के पंजाबी समुदाय के लोगों ने सिरसा के भगत सिंह चौक में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चौटाला का पुतला फूंका। ओम प्रकाश चौटाला द्वारा दिए गए विवादित बयान पर नाराजगी जताते हुए पंजाबी समुदाय के लोगों ने ओम प्रकाश चौटाला से माफी मांगने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर चौटाला माफी नहीं मांगेंगे तो वो आगे बड़ा आंदोलन करेंगे। [caption id="attachment_302597" align="aligncenter" width="700"]Protest 1 इनेलो के गढ़ में ही ओपी चौटाला का विरोध, फूंका पुतला[/caption] आपको बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तुलना आवारा पशु से करते हुए कहा था कि जो पशु नाकारा और बेकार हो जाते है, उन्हें खटटर कहते हैं। इसी विवादित बयान को लेकर पंजाबी समुदाय के लोगो में रोष है और ओम प्रकाश चौटाला से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ेंचौटाला बोले, गद्दारों को पार्टी से रखो दूर, गुमराह हुए लोगों को लाओ वापस

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...