Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 24th 2021 06:16 PM -- Updated: December 24th 2021 06:29 PM
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022 ) के लिए सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है। सभी दलों का विधानसभा सीटों पर गुणा भाग जारी है। इस बीच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी पार्टियां कर रही हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार भी विधानसभा चुनावों के लिए ताल ठोकी है। [caption id="attachment_561273" align="alignnone" width="300"]Punjab Assembly Election 2022 AAP aap candidates list Punjab Assembly Election , आम आदमी पार्टी, आम आदमी उम्मीदवारों की सूची, पंजाब विधानसभा चुनाव2020 कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसके तहत शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. सूची के अनुसार, पार्टी ने 18 उम्मीदवारों की घोषणा की है। तीसरी सूची में सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा और फिल्लौर से प्रिंसिपल प्रेम कुमार का नाम शामिल है। वहीं अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल और बाबा बकाला से दलबीर सिंह टौंग को टिकट दी गई है। जैतों से अमोलक सिंह, चब्बेवाल से हरमंदिर सिंह संधू, बलाचौर से संतोष कटारिया और भुच्चो मंडी से मास्टर जगसीर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। पटियाला ग्रामीण से डॉ. बलबीर संधू, बाघा पुराना से अमृत पाल सिंह, श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह, जलालाबाद से जगदीप कंबोज, लुधिया सेंट्रल अशोक पराशर के नाम शामिल हैं। [caption id="attachment_561275" align="alignnone" width="219"]Punjab Assembly Election 2022 AAP aap candidates list Punjab Assembly Election , आम आदमी पार्टी, आम आदमी उम्मीदवारों की सूची, पंजाब विधानसभा चुनाव2020 आप उम्मीदवारों की सूची[/caption] गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की थी। पार्टी ने अब तक विधानसभा चुनाव के लिए कुल 58 उम्मीदवारों की घोषणा की है। [caption id="attachment_561277" align="alignnone" width="227"]Punjab Assembly Election 2022 AAP aap candidates list Punjab Assembly Election , आम आदमी पार्टी, आम आदमी उम्मीदवारों की सूची, पंजाब विधानसभा चुनाव2020 आप उम्मीदवारों की सूची[/caption]


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK