Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

SYL पर बोले सीएम खट्टर, पंजाब का रवैया ठीक नहीं, बेवजह कर रहा देरी

Written by  Arvind Kumar -- January 25th 2020 03:19 PM
SYL पर बोले सीएम खट्टर, पंजाब का रवैया ठीक नहीं, बेवजह कर रहा देरी

SYL पर बोले सीएम खट्टर, पंजाब का रवैया ठीक नहीं, बेवजह कर रहा देरी

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) एसवाईएल मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब इस मामले को लेकर बेवजह देरी कर रहा है। यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट हरियाणा के पक्ष में फैसला भी दे चुका है लेकिन इसके बावजूद भी पंजाब अपना पक्ष कोर्ट में नहीं रख रहा है और उससे साफ है कि पंजाब की मंशा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि एसवाईएल मामले को पंजाब सरकार बेवजह कोर्ट में लंबित करा रही है। [caption id="attachment_383318" align="aligncenter" width="700"]Punjab is unnecessarily delaying SYL says Haryana CM Manohar Lal SYL पर बोले सीएम खट्टर, पंजाब का रवैया ठीक नहीं, बेवजह कर रहा देरी[/caption] गुरुग्राम के धनकोट गांव में लायंस पब्लिक स्कूल की दूसरी ब्रांच की आधारशिला पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में शिक्षण प्रक्रिया है उसी भांति अब सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पिछले 5 सालों में काफी कार्य किए गए हैं और अब इसे और सुदृढ़ करने के लिए प्राइवेट स्कूलों के साथ संबंध शासित कर शिक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक तौर पर मजबूत किया जाएगा। वहीं शिक्षा लोन को लेकर विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको भी ध्यान में रखा गया है और अब बिना किसी गारंटी के हरियाणा में शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को लोन आसानी से मिल पाएगा। [caption id="attachment_383319" align="aligncenter" width="700"]Punjab is unnecessarily delaying SYL says Haryana CM Manohar Lal SYL पर बोले सीएम खट्टर, पंजाब का रवैया ठीक नहीं, बेवजह कर रहा देरी[/caption] वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने हरियाणा में तमाम अधिकारियों और आईएएस ऑफिसर व आईपीएस ऑफिसर की संपत्ति के ब्यौरे को लेकर आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली दफा होगा कि हरियाणा जिस तरह से भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में अग्रसर है उसी कड़ी में हरियाणा में कार्यरत तमाम अधिकारियों की संपत्ति का भी पूरा ब्यौरा दर्ज हो पाएगा। यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में रहते हैं और गाड़ी पर आर्मी, प्रेस, पुलिस, मेयर, MLA, चेयरमैन लिखा है तो सावधान

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...