Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

नए साल पर महंगाई का तोहफा, सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ ही रेल किराया भी बढ़ा

Written by  Arvind Kumar -- January 02nd 2020 11:33 AM
नए साल पर महंगाई का तोहफा, सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ ही रेल किराया भी बढ़ा

नए साल पर महंगाई का तोहफा, सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ ही रेल किराया भी बढ़ा

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने किराए में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। साधारण गैर एसी श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के किराए में 1 पैसा/यात्री किलोमीटर की वृद्धि की गई है। किराए में वृद्धि 1 जनवरी, 2020 को या उसके बाद खरीदे गए टिकटों में होगी। 1 जनवरी 2020 से पहले बुक किए टिकटों के लिए यात्रियों से कोई अतिरिक्त किराया (किराए का अंतर) नहीं लिया जाएगा। किराया संशोधन इस प्रकार है: साधारण गैर-एसी श्रेणियां (गैर-उपनगरीय): किराए में 01 पैसा/यात्री किलोमीटर की वृद्धि मेल/एक्‍सप्रेस गैर-एसी श्रेणियां : किराए में 02 पैसा/यात्री किलोमीटर की वृद्धि एसी श्रेणियां - किराए में 04 पैसा/यात्री किलोमीटर की वृद्धि [caption id="attachment_375329" align="aligncenter" width="700"]Railways decided to marginally effect an increase in fare नए साल पर महंगाई का तोहफा, सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ ही रेल किराया भी बढ़ा[/caption] रेलवे के मुताबिक ने अंतिम किराया संशोधन 2014-15 में किया था। रेलवे स्टेशनों और रेलगाडि़यों में यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के लिए किसी भी श्रेणी के यात्रियों पर भार डाले बिना किराये में मामूली बढ़ोतरी करना बहुत जरूरी हो गया है। इसके अलावा, भारतीय रेलवे पर 7वें वेतन आयोग का बोझ भी बढ़ा है। इस कारण किरायों को तर्कसंगत बनाना आवश्‍यक हो गया है। किराया संशोधन से भारतीय रेलवे के तेजी से होने वाले आधुनिकीकरण में मदद मिलेगी। यह भी पढ़ें: दिसंबर में भी एक लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी संग्रह ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...