
सिरसा (सुरेंद्र सावंत)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने ऐलान किया है कि वे अपना अगला विधानसभा चुनाव भाजपा से ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उन्हें टिकट देगी तो वे जरूर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे आजाद उम्मीदवार के तौर विधायक बने थे। इसलिए वे टेक्निकल भाजपा में शामिल नहीं हो सकते।
रणजीत चौटाला ने कहा कि वे पांच सालों तक भाजपा के अनुरूप काम करेंगे तो भाजपा से उन्हें टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वे पांच साल तक भाजपा में शामिल नहीं हो सकते।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी के बयान पर भड़के विज, कहा- दर्ज हो नफरत फैलाने का मुकदमा
---PTC NEWS---