Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

किसानों को बड़ी राहत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण फिर से शुरू

Written by  Arvind Kumar -- April 04th 2021 10:36 AM
किसानों को बड़ी राहत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण फिर से शुरू

किसानों को बड़ी राहत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण फिर से शुरू

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को एक बार पुन: खोल दिया है, जो किसान किसी कारणवश अपना पहले रजिस्टर नहीं करवा पाए वे शीघ्र पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं। [caption id="attachment_486368" align="aligncenter" width="700"]Meri fasal Mera Byora Login किसानों को बड़ी राहत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण फिर से शुरू[/caption] एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो किसान अगले सप्ताह अपनी गेहूं की फसल मंडी में लाना चाहते हैं, वे ई-खरीद पोर्टल पर शेड्यूलिंग कर सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार मंडी व तिथि का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान संबंधित सचिव, मार्केट कमेटी या मंडी के कॉल सेंटर से संपर्क करके भी अपना शेड्यूल तय कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए उचित व्यवस्था करे सरकार- हुड्डा यह भी पढ़ें- हिमाचल: 15 अप्रैल तक स्कूल बंद, छुट्टियों को लेकर जारी हुई नोटिफिकेशन [caption id="attachment_486367" align="aligncenter" width="700"]Meri fasal Mera Byora Login किसानों को बड़ी राहत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण फिर से शुरू[/caption] प्रवक्ता ने बताया कि सरकार किसानों की फसल का हर दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है और भुगतान सीधे किसान के खातों में पहुंचाना सुनिश्चित करेगी। [caption id="attachment_486370" align="aligncenter" width="700"] किसानों को बड़ी राहत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण फिर से शुरू[/caption] वहीं उन्होंने बताया कि हरियाणा में 1 अप्रैल से आरंभ हुए रबी खरीद सीजन 2021-22 के पहले 2 दिनों 1 व 2 अप्रैल को कुल 3574 किसान ढाई लाख क्विंटल गेहूं मंडी में लेकर आये, जिसकी सरकारी एजेंसियों ने खरीद की है।


Top News view more...

Latest News view more...