मां की पुरानी साड़ी से रितेश देशमुख ने अपने और बच्चों के लिए बनाए ऑउटफिट
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की दिवाली के मौके पर खूब तारीफ हो रही है। दरअसल रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बच्चों के साथ कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि ये कुर्ता उन्होंने अपनी मां की पुरानी साड़ी से बनाया है।
[caption id="attachment_449471" align="aligncenter" width="700"]
मां की पुरानी साड़ी से रितेश देशमुख ने अपने और बच्चों के लिए बनाए ऑउटफिट[/caption]
रितेश देशमुख ने वीडियो में खुद इस बात की जानकारी दी। वीडियो को शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, "मां की पुरानी साड़ी, बच्चों के लिए दिवाली के नए कपड़े, हैपी दिवाली।"
यह भी पढ़ें- Pfizer Vaccine को लेकर वॉलंटियर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
रितेश का यह कदम लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर रितेश की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब रितेश का यह इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो गया है। यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान [caption id="attachment_449469" align="aligncenter" width="700"]View this post on Instagram
मां की पुरानी साड़ी से रितेश देशमुख ने अपने और बच्चों के लिए बनाए ऑउटफिट[/caption]
गौर हो कि कि रितेश और जेनेलिया ने कुछ दिनों पहले ऑर्गन डोनेट करने की प्रतिज्ञा ली थी। उनका मानना है कि किसी को अगर आप कोई बेस्ट गिफ्ट दे सकते हैं वह है जिंदगी का तोहफा।