Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हथियार के बल पर लूट, स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह काबू

Written by  Arvind Kumar -- June 09th 2020 08:22 PM
हथियार के बल पर लूट, स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह काबू

हथियार के बल पर लूट, स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह काबू

चंडीगढ़। सीआईए-वन पुलिस टीम ने हथियार के बल पर लूट, स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को काबू किया है। आरोपियों को सोमवार सांय जाटल रोड सौंदापुर चौक के पास से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू निवासी मेहरड़ा जिला जीन्द, राजेश निवासी भावड़ जिला सोनीपत हाल भारत नगर पानीपत, अनिल निवासी मुआना जिला जींद हाल सौंदापुर पानीपत, संदीप निवासी गंगाना जिला सोनीपत हाल सौंदापुर चौक पानीपत व अमन निवासी पुठर हाल सौंदापुर चौक पानीपत के रूप में हुई है। गहनता से पूछताछ करने व अपराधिक वारदातों को अंजाम दे लूटा व स्नैच किया सामान व नगदी बरामद करने के लिए गिरफ्तार पांचों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने बताया कि अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है। Robbers and snatcher Gang Arrested | Haryana Policeउप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत, सोनीपत व जीन्द जिला में लूट व स्नैचिंग की 19 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा है। जिनमें 9 वारदात जिला पानीपत की शामिल हैं। आरोपी ज्यादातर सेल्समैन को ही अपना निशाना बनाते थे, लूट-पाट करने के बाद बाइक पर सवार हो फरार हो जाते थे। गिरोह का सरगना गिरफ्तार आरोपी सोनू निवासी मेहरड़ा है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...