Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

ड्रग्स मामले में घिरे पूर्व मंत्री मजीठिया को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

Written by  Vinod Kumar -- January 10th 2022 04:13 PM -- Updated: January 10th 2022 06:19 PM
ड्रग्स मामले में घिरे पूर्व मंत्री मजीठिया को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

ड्रग्स मामले में घिरे पूर्व मंत्री मजीठिया को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

BIG BREAKING: ड्रग्स केस में Bikram Majithia को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मजीठिया की जमानत को मंजूरी दे दी है। मजीठिया को जमानत मिलने के बाद ड्रग्स मामले में पंजाब सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही उन्हें बुधवार तक गिरफ्तारी से राहत देने और जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। पंजाब सरकार की ओर से पी.चिदंबरम और मजीठिया की ओर से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी में तीखी बहस हुई। बहस के बाद मजीठिया को अग्रिम जमानत दे दी गई है।  

 
पिछली सुनवाई के दौरान ड्रग्स मामले में फंसे सीनियर अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की अग्रिम जमानत की मांग को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 10 जनवरी तक नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। पिछली सुनवाई में जस्टिस लीजा गिल ने मजीठिया की अग्रिम जमानत पर करीब डेढ़ घंटे चली बहस के बाद पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया गया था। बता दें कि मजीठिया के खिलाफ मोहाली में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में मजीठिया ने पहले मोहाली की जिला अदालत में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। लिहाजा, अब मजीठिया को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है।

Top News view more...

Latest News view more...