जानिए क्यों 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्या में लीन हुईं प्रज्ञा सिंह ठाकुर
भोपाल। बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्या में लीन है। इस कठोर तपस्या का कारण उनके चुनाव के दौरान बोले गए विवादित बोल हैं। जिसके प्रयश्चित के लिए साध्वी 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्या में है। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद साध्वी ने चिंतन मनन कर यह फैसला लिया है।
वहीं साध्वी का कहना है कि इस दौरान उनके शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो उसके लिए वो क्षमा प्रार्थी हैं। [caption id="attachment_297944" align="aligncenter" width="700"]चुनावी प्रक्रियाओ के उपरान्त अब समय है चिंतन मनन का, इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रयश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं। हरिः ॐ — Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) May 20, 2019