जानलेवा हुआ ओमिक्रोन: 24 घंटे के अंदर भारत में दूसरी मौत, दोनों वैक्सीन लगवा चुका था मृतक
Omicron Second Death in India: ओमिक्रोन की अब डराने वाली तस्वीर सामने आ रही है। राजस्थान के उदयपुर में ओमिक्रोन से एक 74 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। 24 घंटे में ओमिक्रोन से ये दूसरी मौत है। पहली मौत महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में हुई थी।
मृतक बुजुर्ग 15 दिसंबर को कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे। जयपुर एसएमएस में भेजी गई जांच में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया था। हालांकि बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट दो बार निगेटिव आ चुकी थी पर पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के कारण उनकी मौत हो गई। मृतक ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी ली थी।
बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग पिछले 10 दिनों से पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती थे और करीब 4 दिन से आईसीयू में रखा गया था। मृतक बुजुर्ग को डाइबिटीज, हाइपर टेंसन जैसी समस्याएं भी थीं।बता दें कि बुजुर्ग में बुखार, खांसी और राइनाइटिस के लक्षण होने पर उनकी 15 दिसंबर को कोरोना की जांच कराई गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद 21 दिसंबर को कराई गई कोरोना की दोबारा जांच में वह निगेटिव पाए गए। 25 दिसंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने पर मरीज में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला।
[caption id="attachment_560292" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
इसके बाद डॉक्टरों ने 25 दिसंबर को उनकी फिर से कोरोना की जांच की। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि तमाम जटिलताओं के बाद 31 दिसंबर को मरीज की मौत हो गई. बता दें कि मरीज ने विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, जबकि मरीज ने कोविड की दोनों टीके लगवाए थे। बता दें कि भारत में ओमिक्रोन के मामले 1200 के पार पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा मामले, महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल में सामने आए हैं।