
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए इस चरण में भी राज्यसभा की बैठक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जायेगी, जबकि लोकसभा शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगी। सत्र के इस चरण का समापन 8 अप्रैल को होगा।

दूसरे चरण में कई प्रमुख विधेयक प्रस्तावित हैं। इनमें पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बिल, इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल, क्रिप्टो करेंसी और आधिकारिक डिजिटल मुद्रा बिल का विनियमन शामिल हैं।

वहीं इस सत्र में विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरना चाहेगा। विपक्ष खासकर किसान आंदोलन, पेट्रोलियम मूल्यों में वृद्धि, सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश और सोशल मीडिया के नए नियम के मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। हालांकि सरकार भी पूरी तैयारी के साथ सदन में उतरेगी।
यह भी पढ़ें- बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की हुई मौत
यह भी पढ़ें- किसानों के हित में सरकार का फैसला, दस दिन पहले शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद

गौरतलब है कि सत्र का पहला चरण काफी हंगामेदार रहा था। इस दौरान 20 से अधिक विपक्षी दलों ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया था। तत्पश्चात, कृषि मुद्दों पर अलग से चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर लगातार चार दिनों तक सदन की कार्यवाही चली।