Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: चंडीगढ़ में कल कर्फ्यू में दी जा सकती है ढील

Written by  Arvind Kumar -- March 24th 2020 01:27 PM
कोरोना वायरस: चंडीगढ़ में कल कर्फ्यू में दी जा सकती है ढील

कोरोना वायरस: चंडीगढ़ में कल कर्फ्यू में दी जा सकती है ढील

चंडीगढ़। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ में आधी रात से कर्फ्यू लागू हो गया है। प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा लगातार कर्फ्यू के बाद से पैदा हुई स्थिति को मोनिटर कर रहे हैं। कर्फ्यू के चलते लोगों को परेशानी ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है। मनोज परिदा कर बताया कि कल कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। यह ढील सेक्टर से सेक्टर या घर घर में सामान सप्लाई कर हो, इस पर अधिकारियों से विचार के बाद फैसला लिया जाएगा। Sector wise relaxation of door to door sell delivery of essential items from tomorrow वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर-16 के क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा के स्पोर्ट्स कंपलेक्स को अस्थाई तौर पर जेल बनाने का फैसला लिया है। जारी आदेशों के अनुसार यहां पर कर्फ्यू के दौरान पकड़े गए लोगों को अस्थाई तौर पर रखा जाएगा। यह आदेश कर्फ्यू लागू रहने तक जारी रहेंगे। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...