Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

लगातार दूसरे दिन फ्री रहा हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू टोल प्लाजा

Written by  Arvind Kumar -- December 26th 2020 03:24 PM
लगातार दूसरे दिन फ्री रहा हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू टोल प्लाजा

लगातार दूसरे दिन फ्री रहा हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू टोल प्लाजा

अंबाला। अंबाला में स्थित शंभू टोल प्लाजा आज लगातार दूसरे दिन भी फ्री रहा। किसान संगठनों द्वारा किये गए ऐलान के बाद बीते रोज से ही किसानों ने शंभू टोल प्लाजा पर डेरा डाला हुआ है। आज भी भारी संख्या में किसान शंभु टोल प्लाजा पर मौजूद रहे और उन्होंने कृषि कानून रद्द करवाने की आवाज बुलंद की। [caption id="attachment_461102" align="aligncenter" width="700"]Shambhu toll plaza लगातार दूसरे दिन फ्री रहा हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू टोल प्लाजा[/caption] इस मौके पर किसानों ने बताया कि दिल्ली से अब अगले जो भी आदेश आएंगे उनका पालन किया जायेगा। वहीं किसानों ने सरकार द्वारा दर्ज किये गए मुकदमों को लेकर भी सरकार पर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि ये सरकार की ओछी हरकते हैं और ये बार बार किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- बिजली दरों में बढ़ोत्तरी पर सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को घेरा [caption id="attachment_461103" align="aligncenter" width="700"]Shambhu toll plaza लगातार दूसरे दिन फ्री रहा हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू टोल प्लाजा[/caption] किसानों की माने तो किसान इन मुकदमों से डरने वाला नहीं है और सरकार चाहे तो किसानों को जेल में डालकर भी देख ले, किसान पीछे नहीं हटेंगे और ये कानून रद्द करवाकर ही दम लेंगे। [caption id="attachment_461100" align="aligncenter" width="700"]Shambhu toll plaza लगातार दूसरे दिन फ्री रहा हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू टोल प्लाजा[/caption] वहीं किसानों ने कहा कि उन्होंने कभी वार्ता से इंकार नहीं किया और हर बार यही कहा गया है कि सरकार खुले मन से बात करे। यह भी पढ़ें- अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी


Top News view more...

Latest News view more...