क्या बात है 'मामा'! पहले माफ करो महाराज और अब स्वागत है
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आखिरकार भाजपा में शामिल हो गए। सिंधिया के पार्टी में शामिल होने पर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। बीजेपी के तमाम बड़े नेता सिंधिया के स्वागत में कुछ ना कुछ कह रहे हैं। लेकिन बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कुछ अलग ही अंदाज में सिंधिया का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट किया, "स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज।"
[caption id="attachment_394670" align="aligncenter" width="1200"]
क्या बात है 'मामा'! पहले माफ करो महाराज और अब स्वागत है[/caption]
अब शिवराज का यह ट्वीट सुर्खियों में आ गया है। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल शिवराज का यह ट्वीट पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी के नारे के बिल्कुल उलट है। मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने माफ करो 'महाराज'! हमारा नेता शिवराज, नारा दिया था। ऐसे में शिवराज के स्वागत वाले इसे ट्वीट पर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। [caption id="attachment_394676" align="aligncenter" width="645"]स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज। @JM_Scindia — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 11, 2020
क्या बात है 'मामा'! पहले माफ करो महाराज और अब स्वागत है[/caption]
अब जब 'महाराज' ने भी कमल को थाम लिया है तो यह नारा चर्चा में आना लाजमी है। ऐसे में अब पूरी चर्चा शिवराज और सिंधिया की केमिस्ट्री पर केंद्रित हो गई है। क्या पार्टी में 'महाराज' की एंट्री को शिवराज आसानी से पचा पाएंगे? क्या दोनों के रिश्ते बेहतर बन पाएंगें? इन सवालों का आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।
[caption id="attachment_394674" align="aligncenter" width="700"]
क्या बात है 'मामा'! पहले माफ करो महाराज और अब स्वागत है[/caption]
यह भी पढ़ें: सिंधिया की बीजेपी में एंट्री पर विज ने कही ये बात, सुरजेवाला पर कसा तंज
---PTC NEWS---