Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

मुफ्त में सामान देने से इंकार किया तो कर दी पिटाई, दुकान में की तोड़फोड़

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 01st 2019 09:41 AM -- Updated: November 01st 2019 09:43 AM
मुफ्त में सामान देने से इंकार किया तो कर दी पिटाई, दुकान में की तोड़फोड़

मुफ्त में सामान देने से इंकार किया तो कर दी पिटाई, दुकान में की तोड़फोड़

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर में इन दिनों गुंडागर्दी का बोल बाला है! ताजा मामला एक बेकरी से मुफ्त में सामान लेने को लेकर है, लेकिन जब दुकानदार ने सामान देने से मना किया तो बदमाशों ने ना केवल दुकानदार की पिटाई की बल्कि दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की। गुंडागर्दी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश तो पूरे नशे में थे और अपने आप को महाकाल गैंग का सदस्य भी बता रहे थे। [caption id="attachment_354982" align="aligncenter" width="700"]Badmash 1 मुफ्त में सामान देने से इंकार किया तो कर दी पिटाई, दुकान में की तोड़फोड़[/caption] दुकान पर मारपीट करने और तोड़फोड़ की सूचना राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही बदमाश दुकान से निकले गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हें दबोच लिया। हालांकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया है। [caption id="attachment_354984" align="aligncenter" width="700"]Shop Keeper मुफ्त में सामान देने से इंकार किया तो कर दी पिटाई, दुकान में की तोड़फोड़[/caption]

फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार बदमाश भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें : टिकटॉक सनसनी सोनाली फोगाट ने बहन और जीजा के खिलाफ दर्ज कराया केस ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK