Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

सिद्धू की बहन का आरोप: प्रॉपर्टी के लिए मां-बहनों को घर से निकाला, लावारिस हालत में चल बसी थी मां

Written by  Vinod Kumar -- January 28th 2022 01:26 PM
सिद्धू की बहन का आरोप: प्रॉपर्टी के लिए मां-बहनों को घर से निकाला, लावारिस हालत में चल बसी थी मां

सिद्धू की बहन का आरोप: प्रॉपर्टी के लिए मां-बहनों को घर से निकाला, लावारिस हालत में चल बसी थी मां

चंडीगढ़: पंजाब का CM बनने की कवायद में लगे पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू पारिवारिक विवाद में घिर गए हैं। सिद्धू की NRI बहन सुमन तूर ने उनपर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर आरोप लगाए हैं। सुमन तूर ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से निकाल दिया। इसके बाद मीडिया को बयान देकर झूठ बोला कि मेरे माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए। सिद्धू उस वक्त अपनी उम्र 2 साल बता रहे हैं लेकिन वह भी सब झूठ है। सिद्धू की बहन होने का दावा करने वाली सुमन तूर ने US से चंडीगढ़ पहुंचकर कहा कि वह नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए अमृतसर स्थित घर पर गई थी, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। यहां तक उनका मोबाइल नंबर भी ब्लाक कर दिया। सुमन तूर ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू उसकी मां और बाप के अलग होने संबंध में झूठ बोलते रहे हैं। [caption id="attachment_577665" align="alignnone" width="750"] सुमन तूर[/caption] सुमन तूर ने कहा कि 1986 में उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद सिद्धू ने उनकी मां और बहन से कहा कि यहां अब तुम्हारा कुछ नहीं है। यह कह कर घर से निकाल दिया। हमने अपनी मां को नौकरी करते देखा है। हम टूटी हुई साइकिल और पिता के साथ टूटे हुए स्कूटर के पीछे बैठकर जाते थे। हमारे पिता ने पहली एंबेसडर कार लोन पर ली थी। पर इसपर सिद्धू ने कब्जा जमा लिया। मां को भी घर पर रहने से मना कर दिया। इसके बाद हमने नवजोत से कुछ नहीं मांगा। सुमन ने कहा कि उनकी मां ने अपनी छवि बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटे और अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस की तरह मौत हो गई। सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने यह सब प्रॉपर्टी के लिए किया। सुमन तूर से पत्रकारों ने पूछा कि आप इतने दिन क्यों चुप रहीं। इस पर उन्होंने कहा कि कि मैं चुनाव के कारण ऐसा नहीं कर रही हूं, बल्कि मुझे एक आर्टिकल के जरिए यह जानकारी मिली है कि नवजोत सिद्धू ने मेरी मां के बारे में यह बयान दिया था कि वह और उसके पिता तब अलग हो चुके थे, जब वह 2 साल के थे। उनका अपनी मां और बहनों के साथ कोई रिश्ता नहीं है। सुमन ने कहा कि जो सिद्धू अपने परिवार का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा। नवजोत सिद्धू ने पैसे के पीछे मां लावारिस कर दिया। भले ही सिद्धू ने करोड़ों कमाए हों, पर वह परिवार का न हो सका। बहन सुमन ने कहा कि उन्होंने सिद्धू को कई मैसेज भेजे कि उससे बात कर ले, लेकिन भाई ने उसे ब्लाक कर दिया। सुमन ने कहा कि उसकी एक बहन भी थी। उसकी मौत हो चुकी है। जब बहन की मौत हुई तो भांजी अकेली थी। वह स्पेशल चाइल्ड थी। सुमन उसे उसे अमेरिका ले गई। सुमन तूर ने कहा कि भाई सिद्धू हर चीज को प्रूफ के साथ बताता है। वह चाहती हैं कि मां का प्रूफ भी जरूर दें। वह इस मुद्दे पर नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए उनके अमृतसर स्थित घर पर गई थी लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। यहां तक कि उन्हें वॉट्सऐप पर भी ब्लॉक कर रखा है। हालांकि इस मामले में अभी तक सिद्धू या उनके पक्ष से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


Top News view more...

Latest News view more...