Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

सैम पित्रोदा के खिलाफ शिमला में सिख समुदाय का प्रदर्शन, लगाए गो बैक के नारे

Written by  Arvind Kumar -- May 11th 2019 05:13 PM
सैम पित्रोदा के खिलाफ शिमला में सिख समुदाय का प्रदर्शन, लगाए गो बैक के नारे

सैम पित्रोदा के खिलाफ शिमला में सिख समुदाय का प्रदर्शन, लगाए गो बैक के नारे

शिमला। (पराक्रम चंद) 1984 सिख दंगों को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के माफी मांगने के बाद भी सिख समुदाय में रोष कम नहीं हो रहा है। पूरे देश में सिख समुदाय सैम पित्रोदा के बयानों का विरोध कर रहा है। शिमला में सिख समुदाय के लोगों ने सैम पित्रोदा गो बैक के नारे लगाए। [caption id="attachment_294133" align="aligncenter" width="700"]Sikh Community सिख समुदाय के लोगों ने सैम पित्रोदा से होटल में मिलने की कोशिश भी की[/caption] समुदाय के लोगों ने जहां सैम पित्रोदा रुके हैं, उस होटल के बाहर जमकर नारेबाजी की। हालांकि पहले सिख समुदाय के लोगों ने सैम पित्रोदा से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया, जिसके बाद होटल के बाहर लोगों ने सैम के खिलाफ नारेबाजी की। [caption id="attachment_294132" align="aligncenter" width="700"]Sikh Community सिख समुदाय उन्हें ऐसे माफ नहीं करेगा : जसविंदर सिंह, अध्यक्ष, गुरुद्वारा सिंह सभा[/caption] गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि सैम पित्रोदा ने 1984 के जख्मों को कुरेदने की कोशिश की है, इसके लिए उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन सिख समुदाय उन्हें ऐसे माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा संगत के सामने आकर माफी मांगे। उन्होंने कहा कि 1984 में सिखों के लिए काला दिन था कत्लेआम आम किया गया था और अब कांग्रेस उन जख्मों को कुरेदने का काम कर रही है जिसे कभी सहन नहीं किया जाएगा। यह भी पढ़ें : आप उम्मीदवार के बेटे का खुलासा, पिता ने 6 करोड़ में केजरीवाल से खरीदा टिकट


Top News view more...

Latest News view more...