एक्शन में खेलमंत्री संदीप सिंह, नगरपालिका के चार कर्मियों को किया सस्पेंड
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के खेलमंत्री सरदार संदीप सिंह ने पिहोवा नगपालिका के चार कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है। सोमवार को खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने नगरपालिका का औचक निरीक्षण किया। यहां खेलमंत्री ने गहराई से जांच की तो पाया कि जनवरी माह की डाक अब तक पैंडिंग पडी हैं।
वहीं सफाई व्यवस्था भी डावांडोल मिली। निरीक्षण के दौरान खेलमंत्री ने चार कर्मियों को सस्पैंड कर दिया। उन्होंने स्टाफ को निर्देश भी दिये कि भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- बायोगैस प्लांट स्थापित करने के लिए मिल रही सब्सिडी
यह भी पढ़ें- बिजली दरों में कटौती का फैसला ऐतिहासिक: रणजीत सिंह चौटाला
साथ ही संदीप सिंह ने अन्य कर्मचारियों को इमानदारी से काम करने की नसीहत दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई काम में लापरवाही बरतता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।