SSC Exam 2022-23: एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिएं SSC CGL, CHSL, MTS समेत इन भर्तियों का शेड्यूल
SSC Exam Calendar 2021-22: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC Exam Calendar 2021-22 जारी कर दिया है। एग्जाम कैंलेंडर SSC CHSL, CGL, MTS, GD Constable समेत अन्य एग्जाम के लिए 17 दिसंबर, 2021 को रिलीज कर दिया है।
[caption id="attachment_559543" align="alignnone" width="300"] SSC एग्जाम केलेंडर[/caption]
एसएससी एग्जाम (SSC Exam Dates 2022-23) कैलेंडर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है। एसएससी द्वारा विभिन्न भर्तियों की परीक्षआएं अप्रैल, 2022 और जून, 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। एसएससी एग्जाम कैलेंडर (SSC Exam Calendar) में परीक्षा के लिए विज्ञापन की संभावित तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा की तारीख की जानकारी दी गई है। टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है।
[caption id="attachment_559544" align="alignnone" width="300"]
कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर इन एग्जाम का पूरा शेड्यूल या टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं। SSC Exam Calendar 2021-22 के अनुसार SSC CGL Tier I परीक्षा के रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से शुरू होंगे। वहीं SSC CHSL Tier I के लिए रजिस्ट्रेशन 01 फरवरी, 2022 से शुरू होगा। कैलेंडर के अनुसार, एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL 2021) का प्रीलिम्स एग्जाम अप्रैल 2022 और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टीयर- I (SSC CHSL 2021) प्रीलिम्स एग्जाम मई 2022 में आयोजित किया जाएगा।
सभी एग्जाम डेट्स 2022-23 के लिए हैं और इस कैलेंडर के अनुसार अब दिसंबर 2021 में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। आयोग ने ये भी कहा है कि एग्जाम डेट्स अभी टेंटेटिव हैं और इन्हें कभी भी बदला जा सकता है। एग्जाम डेट्स में कोई भी बदलाव होने पर आयोग इसकी आधिकारिक नोटिस जारी करेगा। उम्मीदवार ssc.gov.in पर नोटिस चेक कर सकेंगे।