Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

बीजेपी विधायक बोले: हम भी भ्रष्टाचार से अछूते नहीं...जब भी मौका मिला, खूब खाया पीया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 17th 2021 05:47 PM -- Updated: December 17th 2021 05:55 PM
बीजेपी विधायक बोले: हम भी भ्रष्टाचार से अछूते नहीं...जब भी मौका मिला, खूब खाया पीया

बीजेपी विधायक बोले: हम भी भ्रष्टाचार से अछूते नहीं...जब भी मौका मिला, खूब खाया पीया

नेशनल डेस्क: नागौर जिले के मकराना से बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया भ्रष्टाचार को लेकर दिए बयान पर चर्चा में आ गए। अपने बयान में उन्होंने अपनी ही पार्टी की फजीहत करवा दी है। रूपाराम ने नागौर में बीजेपी की जनआक्रोश रैली के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा दिए। रूपाराम मुरावतिया ने कहा- आज भ्रष्टाचार से भरपूर कांग्रेस पार्टी है, लेकिन मैं यह खरी-खरी कह रहा हूं कि हमारी भारतीय जनता पार्टी भी भ्रष्टाचार से अछूत नहीं है। रूपाराम ने कहा कि हम दूसरों को दोष देते रहें। कभी जो आपने किया वहीं हमने किया। जब भी मौका मिला खाने का, खूब खाया खूब पीया। जब दोष देने का मौका आया तो एक-दूसरे पर मढ़ दिया। जो पार्टी सच्चाई के रास्ते पर चलेगी, वही आगे बढ़ेगी। [caption id="attachment_559315" align="alignnone" width="300"]Rajasthan BJP MLA Ruparam Murawatiya corruption BJP, रुपाराम मुरावतिया, बीजेपी विधायक, भ्रष्टाचार, बीजेपी, राजस्थान बीजेपी, राजस्थान बीजेपी विधायक बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया (फाइल फोटो)[/caption] रूपाराम ने कहा- सरकार कहती है भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस है। मैंने विधानसभा में पूछा था कि भ्रष्टाचार करने के लिए जीरो टॉलरेंस है या नहीं करने के लिए, यह आज तक मेरे समझ में नहीं आई। इस समय एक भी सरकारी विभाग, सरकारी उपक्रम, सरकारी विकास का काम या योजना एक भी बता दीजिए जिसमें भ्रष्टाचार, बेईमानी और झूठ कपट नहीं हो। [caption id="attachment_559316" align="alignnone" width="300"]बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया[/caption] रूपाराम ने कहा- हमारी पार्टी में कई अच्छाई हैं। राष्ट्र के प्रति हमारे प्रधानमंत्री ने सरल शब्दों में जमीन से जुड़ी बात कह दी कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। 70 साल में पहला ऐसा प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने यह बात कही। आज तक किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं कहा। उसके बाद भी हमारी पार्टी के बड़े-बड़े नेता यह नहीं बोल रहे हैं कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। यह हमारा दुर्भाग्य है। हमें प्रधानमंत्री की इस सोच को आगे बढ़ाना है, हर छोटे कार्यकर्ता तक यह बात पहुंचानी है कि हमारे प्रधानमंत्री ने न खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा दिया है, हमें इसी पर चलना है। बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया रूपाराम मुरावतिया ने सरकार में रहे अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठा दिए हैं। पिछली बीजेपी सरकार के दौरान कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इस बयान से कांग्रेस को एक बार फिर पुराने भ्रष्टाचार के आरोप रिकॉल करने का मौका मिल गया है। कांग्रेस मुरावतिया के इस बयान को अब बीजेपी को घेरने के लिए इस्तेमाल करेगी।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK