Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

1 मार्च के बाद तबलीगी जमात से प्रदेश में आए हर व्यक्ति का होगा टैस्ट : अनिल विज

Written by  Arvind Kumar -- April 05th 2020 09:40 AM
1 मार्च के बाद तबलीगी जमात से प्रदेश में आए हर व्यक्ति का होगा टैस्ट : अनिल विज

1 मार्च के बाद तबलीगी जमात से प्रदेश में आए हर व्यक्ति का होगा टैस्ट : अनिल विज

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 1 मार्च से आज तक तबलीगी जमात से प्रदेश में जो भी व्यक्ति आया है उन सभी का टैस्ट किया जाऐगा। जिसके लिए आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। विज आज यहां स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की। Tablighi Jamaat people will be tested for COVID-19 Says Haryana Health Ministerविज ने कहा कि प्रदेश का जो भी व्यक्ति जमातियों के सम्पर्क में आया है वह प्रशासन को सूचना करें ताकि उसका टैस्ट करवाया जा सके। उन्होंने ने कहा कि पीपीई किट के लिए अढ़ाई लाख किट का आर्डर किया हुआ है। जिसमें से कुछ किट आ चुकी है जिनका वितरण प्रदेश के सभी नागरिक हस्पतालों में किया जा चुका है। अनिल विज ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उपायों को भी अपनाना चाहिए। जिसमें तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, शुण्ठी एवं मुनक्का से बनी हर्बल टी/काढ़ा दिन में एक से दो बार पिना चाहिए। इसके साथ ही 150 एमएल गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण दिन में एक से दो बार लेना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी का सेवन करना चाहिए। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...