Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

बग्गा की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा, कंधे और पीठ पर चोट के निशान...पंजाब पुलिस पर हो सकती है कार्रवाई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 07th 2022 01:16 PM
बग्गा की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा, कंधे और पीठ पर चोट के निशान...पंजाब पुलिस पर हो सकती है कार्रवाई

बग्गा की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा, कंधे और पीठ पर चोट के निशान...पंजाब पुलिस पर हो सकती है कार्रवाई

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में पंजाब पुलिस मुश्किल में पड़ सकती है। पंजाब पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद बग्गा का मेडिकल करवाया गया था। मेडिकल रिपोर्ट में बग्गा की पीठ और कंधे पर चोटों की पुष्टि हुई है। बग्गा और उनके पिता ने आरोप लगाया था कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है। मारपीट के कारण ही उन्हें चोट आई है। अब बग्गा पंजाब पुलिस पर एक और एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। वहीं, दिल्ली पहुंचने पर बग्गा को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट स्वयं सिद्ध त्रिपाठी के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने अब जनकपुरी के एसएचओ को बग्गा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि पिछले कल दिल्ली से पंजाब पुलिस ने बग्गा को गिरफ्तार था। बग्गा को अपने साथ पंजाब ला रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने रास्ते में रोक लिया था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने बग्गा को अपनी कस्टडी में ले लिया था और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था। दिल्ली पुलिस बग्गा को अपने साथ दिल्ली ले आई थी। बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया था। वहीं, बग्गा के पिता ने भी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के जवानों ने उनके मुंह पर मुक्का मारा और उनका फोन छीन लिया। पुलिस उनके बेटे को जबरन घसीटती और पीटती हुई ले गई। उनके बेटे को सिर पर कपड़ा तक बांधने नहीं दिया गया। वहीं, कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि तेजिंदर बग्गा को निकट भविष्य में ऐसी घटना की आशंका है, इसलिए जनकपुरी पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करे


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK