मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट इस्तेमाल करना होगा महंगा!
नई दिल्ली। मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट इस्तेमाल करना जल्द ही महंगा होने वाला है। दूरसंचार कंपनियां 1 अप्रैल से दरों में वृद्धि करने की तैयारी में हैं। कंपनियां बढ़ते खर्च को देखते हुए मोबाइल दरों कों बढ़ाकर उसकी भरपाई करने की तैयारी में हैं।
[caption id="attachment_475610" align="aligncenter" width="700"]
मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट इस्तेमाल करना होगा महंगा![/caption]
रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट के अनुसार एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) देनदारियों के साथ कर्ज और 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के चलते टेलिकॉम कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी स्थिति में कंपनियां इनका बोझ ग्राहकों पर डाल सकती हैं।
[caption id="attachment_475607" align="aligncenter" width="700"]
मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट इस्तेमाल करना होगा महंगा![/caption]
बता दें कि एजीआर का कुल बकाया 1.69 लाख करोड़ रुपये है। अभी तक सिर्फ 15 टेलीकॉम कंपनियों ने 30,254 करोड़ रुपये ही चुकाए हैं। कंपनियों को 10 फीसदी राशि चालू वित्त वर्ष में और शेष बकाया राशि आगे के वर्षों में चुकानी है। ऐसे में आने वाले समय में कॉल करना और इंटरनेट इस्तेमाल करना महंगा होने वाला है।
[caption id="attachment_475611" align="aligncenter" width="700"]
मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट इस्तेमाल करना होगा महंगा![/caption]
हालांकि टेलिकॉम कंपनियों के राजस्व में लगातार सुधार हो रहा है। ग्राहकों का 2जी से 4जी में अपग्रेडेशन की वजह से कंपनियों का राजस्व काफी सुधरा है। यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल पर बरसे अभय चौटाला, कहा- ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं यह भी पढ़ें- एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका