Advertisment

अब झारखंड में होगी बीजेपी की 'परीक्षा', कांग्रेस के हौंसले बुलंद

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
अब झारखंड में होगी बीजेपी की 'परीक्षा', कांग्रेस के हौंसले बुलंद
Advertisment
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव, 2019 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इसी घोषणा के साथ झारखंड में सिसायी गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। सियासी दलों ने सत्ता में काबिज होने के लिए पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम क्षेत्रीय दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इस चुनाव में जहां कांग्रेस के हौंसले बुलंद है, वहीं यह चुनाव बीजेपी के लिए 'परीक्षा' से कम नहीं है। क्योंकि बीजेपी को महाराष्ट्र और हरियाणा में अनुमान के हिसाब से सीटें नहीं मिली हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस चुनाव में बीजेपी कैसा प्रदर्शन करती है।
Advertisment
Voting 1 अब झारखंड में होगी बीजेपी की 'परीक्षा', कांग्रेस के हौंसले बुलंद आपको बता दें कि झारखंड में मतदान 30 नवम्बर, 2019; 7 दिसंबर, 2019; 12 दिसंबर, 2019; 16 दिसंबर, 2019 और 20 दिसंबर, 2019 को 5 चरणों में होगा। मतगणना 23 दिसंबर, 2019 को होगी। यह भी पढ़ें : 1984 में कोर्ट मार्शल हुए सिख सैनिकों को मिलें सुविधाएं, आरोप हों वापस : सुखबीर बादल ---PTC NEWS----
bjp congress election-commission ptc-news jharkhand-assembly-election
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment