Mon, Jun 23, 2025
Whatsapp

जबरन टॉवर लगाने के विरोध में किसानों ने सिर के बल खड़े होकर जताया विरोध

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 17th 2021 05:38 PM
जबरन टॉवर लगाने के विरोध में किसानों ने सिर के बल खड़े होकर जताया विरोध

जबरन टॉवर लगाने के विरोध में किसानों ने सिर के बल खड़े होकर जताया विरोध

भिवानी। जबरन टॉवर लगाने के मामले में किसानों और प्रशासन में टकराव बढ़ता जा रहा है। बगैर मुआवजा दिए टॉवर लगाने के विरोध में गांव निमड़ीवाली के किसान विभिन्न तरीकों से अपना विरोध दर्ज करवा रहे है तथा हरियाणा बिजली वितरण निगम के पॉवर ग्रिड के टॉवर लगाने की ऐवज मे मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

इसी के तहत गांव निमड़ीवाली धरने पर शनिवार को किसानों ने शीर्षासन कर विरोध जताया। इस दौरान धरने पर किसान लीलाराम दुहन ने करीब दो घंटे तक शीर्षासन कर कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों का विरोध जताया। साथ ही किसानों ने चेतावनी भी दी कि यदि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो उनका आंदोलन जारी रहेगा। यह भी पढ़ें- लद्दाख में सभी को लग गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम खट्टर ने हुड्डा पर किया पलटवार धरनारत किसानों का कहना है कि आज किसान शीर्षासन कर रहा है, आज किसान के पैर ऊपर है और सिर नीचे है, अगर प्रशासन व कंपनी के अधिकारी उनकी मांग नहीं मानते है तो आने वाले समय में किसान प्रशासन व कंपनी के अधिकारियों का शीर्ष आसन करवा कर ही मानेंगे। बता दें कि खेतों में बिना किसी मुआवजा राशि के लगाए जा रहे हरियाणा बिजली वितरण निगम के पॉवर ग्रिड के टॉवर के विरोध में गांव निमड़ीवाली में किसानों का धरना शनिवार को 30वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसानों ने कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शनिवार को धरनारत्त किसानों में से किसान अत्तर अहलावत की हालत बिगड़ गई।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK