जबरन टॉवर लगाने के विरोध में किसानों ने सिर के बल खड़े होकर जताया विरोध
भिवानी। जबरन टॉवर लगाने के मामले में किसानों और प्रशासन में टकराव बढ़ता जा रहा है। बगैर मुआवजा दिए टॉवर लगाने के विरोध में गांव निमड़ीवाली के किसान विभिन्न तरीकों से अपना विरोध दर्ज करवा रहे है तथा हरियाणा बिजली वितरण निगम के पॉवर ग्रिड के टॉवर लगाने की ऐवज मे मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
इसी के तहत गांव निमड़ीवाली धरने पर शनिवार को किसानों ने शीर्षासन कर विरोध जताया। इस दौरान धरने पर किसान लीलाराम दुहन ने करीब दो घंटे तक शीर्षासन कर कंपनी व प्रशासनिक अधिकारियों का विरोध जताया। साथ ही किसानों ने चेतावनी भी दी कि यदि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो उनका आंदोलन जारी रहेगा।