Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

राईस मिलों की तीसरी फिजिकल वेरिफिकेशन, रोजाना सबमिट करनी होगी रिपोर्ट

Written by  Arvind Kumar -- December 22nd 2019 10:23 AM -- Updated: December 22nd 2019 10:25 AM
राईस मिलों की तीसरी फिजिकल वेरिफिकेशन, रोजाना सबमिट करनी होगी रिपोर्ट

राईस मिलों की तीसरी फिजिकल वेरिफिकेशन, रोजाना सबमिट करनी होगी रिपोर्ट

अंबाला। (कृष्ण बाली) राईस मिलों में धान घोटाले की आशंका के चलते सरकार ने मिलों में तीसरी फिजिकल वेरिफिकेशन शुरू करवा दी है। जिसके तहत अंबाला में 20 टीमें वेरिफिकेशन के लिए निकलीं। ये टीमें आगामी 4 से 5 दिन तक अंबाला की कुल 193 मिलों की वेरिफिकेशन करेंगी। जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस बार ये वेरिफिकेशन कैमरों की निगरानी में होगी। [caption id="attachment_371927" align="aligncenter" width="700"]Third physical verification of rice mills begin राईस मिलों की तीसरी फिजिकल वेरिफिकेशन, रोजाना सबमिट करनी होगी रिपोर्ट[/caption] जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने बताया कि अंबाला में कुल 193 मिलों की जांच के लिए 20 टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें एक दिन में 40 मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगी और इस बार इन टीमों को वेरिफिकेशन की रिपोर्ट रोज़ाना सबमिट करनी होगी। वहीं पहले दो बार हुई वेरिफिकेशन रिपोर्ट की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पिछली वेरिफिकेशन में मामूली शॉर्टेज सामने आई थी। [caption id="attachment_371926" align="aligncenter" width="700"]Third physical verification of rice mills begin राईस मिलों की तीसरी फिजिकल वेरिफिकेशन, रोजाना सबमिट करनी होगी रिपोर्ट[/caption]

वहीं इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने माना है कि बार-बार किसी को परेशान नहीं करना चाहिए लेकिन वहां पड़ा माल सरकार का है, इसीलिए किसी को विरोध नहीं करना चाहिए! यह भी पढ़ें: ब किसानों को नहीं जलानी पड़ेगी पराली, पराली निस्तारण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे दुष्यंत ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...