Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

बारिश में भीग गया हजारों क्विंटल गेंहू, खुले आसमान के नीचे रखा था

Written by  Arvind Kumar -- May 31st 2020 02:33 PM
बारिश में भीग गया हजारों क्विंटल गेंहू, खुले आसमान के नीचे रखा था

बारिश में भीग गया हजारों क्विंटल गेंहू, खुले आसमान के नीचे रखा था

नारनौंद। अनाज मंडी में बारिश से हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। गेहूं की फसल की खरीद के बाद गेहूं मंडियों से नहीं उठाई गई। जिसके चलते हजारों क्विंटल गेहूं खराब हो गया। मंडी के आढ़ती उठान को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। मगर अभी तक सरकारी एजेंसियों ने उठान नहीं करवाया। Thousands of quintals of wheat drenched in rainआरोप है कि मौसम विभाग की ओर से बारिश की चेतावनी के बाद भी पानी निकासी व गेहूं के बैग के उठान के कोई प्रबंध नहीं किए गए। मंडी के आढ़ती कुलदीप गौतम ने कहा कि हम अधिकारियों से बार-बार गुहार लगा चुके हैं कि मंडी के अंदर पानी की निकासी का प्रबंध हो और उसके साथ-साथ मंडी के अंदर गेहूं का उठान भी नहीं हो रहा है। ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...