Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

आज फिर कोरोना के केस तीन हजार के पार, इन पांच राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 01st 2022 11:06 AM
आज फिर कोरोना के केस तीन हजार के पार, इन पांच राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

आज फिर कोरोना के केस तीन हजार के पार, इन पांच राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

देश में रविवार को फिर से कोरोना वायरस के मामले 3 हजार से अधिक आए हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 3324 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 9.9% कम है. वहीं इस अवधि में संक्रमण से 40 और मरीजों की मौत के बाद भारत में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,23,843 पर पहुंच गई है। फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 19092 है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 408 का इजाफा हुआ है। देश के 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के 1,520 मामले मिले हैं, इसके बाद हरियाणा में 490 मामले, केरल में 337 मामले, उत्तर प्रदेश में 275 मामले और महाराष्ट्र में 155 मामले सामने आए हैं। अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 4,30,79,188 हो गई है। वहीं इस महामारी के चलते 5,23,843 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामलों में से 83.54 प्रतिशत केस दिल्ली, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से सामने आए हैं। अकेले दिल्ली 45.73% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है। 4th Covid-19 wave unlikely भारत का कोरोना रिकवरी रेट अब 98.74% है. पिछले 24 घंटों में कुल 2 हजार 876 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 36 हजार 253 हो गई है। वहीं देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। इस संबंध में अब स्पूतनिक वी वैक्सीन को लेकर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने एक फैसला किया है। इस फैसले के अनुसार, अब कोरोना के प्रिकॉशन डोज के तौर पर स्पूतनिक वी को भी लिया जा सकता है, लेकिन जो पहली वाली डोज ली गई थी, उसे ही तीसरी डोज के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। यानी जिन लोगों ने स्पूतनिक की दो डोज ली हैं, उन्हें तीसरी डोज लगाई जा सकती है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK