Thu, Jul 17, 2025
Whatsapp

बिग्रेडियर एलएस लिड्डर को अंतिम विदाई, सीडीएस बिपिन रावत का आज होगा अंतिम संस्कार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 10th 2021 10:56 AM -- Updated: December 10th 2021 10:58 AM
बिग्रेडियर एलएस लिड्डर को अंतिम विदाई, सीडीएस बिपिन रावत का आज होगा अंतिम संस्कार

बिग्रेडियर एलएस लिड्डर को अंतिम विदाई, सीडीएस बिपिन रावत का आज होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले बिग्रेडियर एलएस लिड्डर को उनकी पत्नी और बेटी ने बरार स्क्वायर पर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, एनएस अजीत डोभाल, हरियाणा के सीएम ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 जवानों का निधन हो गया था। हादसे में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का आज अंतिम संस्कार होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके अंतिम संस्कार में आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ सकती है। इसी वजह से आज दिल्ली के कामराज रोड पर ट्रैफिक पर भारी प्रतिबंध लगा रहेगा। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, सीडीएस जनरल रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचने के बाद के. कामराज रोड को सार्वजनिक परिवहन के लिए बंद कर दिया जाएगा और सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को दूसरे रूट से डायवर्ट किया जाएगा। रूटों में बदलाव होने से सबसे ज्यादा असर बसों पर पड़ेगा, क्योंकि बस स्टॉप सीडीएस जनरल रावत के आवास के पास ही स्थित है। सड़क केवल प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के लिए ही खुली रहेगी। हालांकि पुलिस केवल वीआईपी मूवमेंट वाली गाड़ियों को ही आने-जाने की इजाजत दे सकती है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK