
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) प्रदेश में लगातार अवैध शराब की तस्करी में बढ़ौतरी हो रही है। आए दिन प्रदेशभर से नशा तस्करों को पकड़ने की खबरें सामने आती हैं। हाल ही में यमुनानगर में सब्जी मंडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक पुलिस को बरामद हुआ है। यह ट्रक एक सप्ताह से सब्जी मंडी के पास लावारिस पड़ा था।

ट्रक खराब होने के अंदेशे से किसी ने इतना ध्यान नहीं दिया लेकिन एक हफ्ता बीत जाने पर जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो छानबीन के तहत पता चला कि ट्रक में करीब 900 पेटी से ज्यादा अवैध शराब भरी हुई है।
फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस अब ट्रक के मालिक का पता लगा रही है। पुलिस ने इसकी सूचना एक्साइज विभाग को भी दे दी है।
यह भी पढ़ें : पिंजौर में 72 लाख की पुरानी करंसी के साथ दो गिरफ्तार