Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

80 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- November 05th 2020 01:28 PM
80 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार

80 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर चलाए जा रहे अभियान के तहत पलवल जिले के थाना मुण्डकटी में तैनात ईएएसआई मोहमम्द ईकबाल व मुख्य सिपाही धर्मेंद्र को 80,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। [caption id="attachment_446781" align="aligncenter" width="700"]Haryana State Vigilance Bureau 80 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार[/caption] ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुण्डा कालोनी, नूंह की मुन्नी ने ब्यूरो के पास शिकायत दी थी कि उसके पुत्र इश्माईल व दो रिश्तेदारों के विरुद्ध हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले को अभियोग से निकालने की एवज में 80,000 रुपये की मांग की थी। [caption id="attachment_446780" align="aligncenter" width="700"]Haryana State Vigilance Bureau 80 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार[/caption] ब्यूरो ने शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, रोहताश कुमार की उपस्थिति में दोनों पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया और मामले में आगे की जांच जारी है। यह भी पढ़ें- हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने वाले उद्योगों को मिलेगी 48 हजार की सब्सिडी: डिप्टी सीएम [caption id="attachment_446778" align="aligncenter" width="700"]Haryana State Vigilance Bureau 80 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार[/caption]

अब दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ चल रही है। देखना होगा कि पूछताछ में क्या खुलासा होता है? यह भी पढ़ें- Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत


Top News view more...

Latest News view more...