Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

बडगाम में चॉपर क्रैश में हरियाणा के दो जवान शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर

Written by  Arvind Kumar -- February 28th 2019 11:16 AM -- Updated: February 28th 2019 11:17 AM
बडगाम में चॉपर क्रैश में हरियाणा के दो जवान शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर

बडगाम में चॉपर क्रैश में हरियाणा के दो जवान शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर

चंडीगढ़। जम्मू कश्मीर के बडगाम में एक चॉपर के क्रैश होने से हरियाणा के दो जवान शहीद हो गए। झज्जर जिले के भदानी गांव के विक्रांत को चॉपर क्रैश में शहादत मिली है। वहीं अंबाला के रहने वाले सिद्धार्थ भी शहीद हो गए। जवानों की इस शहादत से उनके घर में शोक है तो वहीं देश-प्रदेश की जनता भी गमगीन है। विक्रांत की शहादत की सूचना मिलते ही ग्रामीण विक्रांत के घर पर इकट्ठे हो गए। विक्रांत की शहादत पर पूरे परिवार और गांव वालों को गर्व है। [caption id="attachment_262833" align="aligncenter" width="700"]Vikrant Family विक्रांत की शहादत की सूचना मिलते ही ग्रामीण विक्रांत के घर पर इकट्ठे हो गए।[/caption] उधर अंबाला के हमीदपुर के सिद्धार्थ शर्मा के घर पर भी शोक है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ का परिवार कुछ समय से चंडीगढ़ में रह रहा है। [caption id="attachment_262834" align="aligncenter" width="700"]Nayab Saini शहीद विंग कमांडर सिद्धार्थ शर्मा के चंडीगढ़ निवास स्थान पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी शोक व्यक्त करने पहुंचे।[/caption] शहीद विंग कमांडर सिद्धार्थ शर्मा के चंडीगढ़ निवास स्थान पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी शोक व्यक्त करने पहुंचे।

उन्होंने कहा कि भारत माता के लाल शहीद विग कमांडर सिद्धार्थ शर्मा की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जाएगा, हम दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।

आपको बता दें कि शहीद विक्रांत सहरावत और सिद्धार्थ शर्मा का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद पहुंचने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें : बुडगाम प्लेन क्रैश में पाकिस्तान का हाथ नहीं, पाक के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने माना


Top News view more...

Latest News view more...