विरोधियों को अपनी ताकत दिखा गए हुड्डा, उदयभान की ताजपोशी के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन
हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष उदयभान ने बुधवार को बतौर प्रदेश अध्यक्ष अपना कार्यभार संभाल लिया है। चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए।
इससे पहले दिल्ली से चंडीगढ़ तक जगह जगह पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और उदयभान ने जनसभाओं को संबोधित किया जगह जगह पर हुड्डा ने रोड शो भी इस दौरान किया और रोड शो के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया।
हुड्डा के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी इस दौरान मौजूद रहे और कई अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल रहे। दिल्ली हरियाणा बॉर्डर से लेकर चंडीगढ़ तक इस दौरान रास्तों में कार्यकर्ताओं से भी हुड्डा और उदयभान ने मुलाकात की और शक्ति प्रदर्शन किया। उदयभान के अलावा कांग्रेस ने हरियाणा के लिए चार चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं।
कुमारी सैलजा को हटाकर हुड्डा के करीबी उदयभान को प्रदेश की कमान कांग्रेस ने सौंपी है। हालांकि विरोधी इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं और इसे भी गुटबाजी का एक और उदाहरण बनाकर पेश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस हुड्डा के करीबी उदयभान को कमान मिलने पर हरियाणा में खुद की मजबूती का दम भर रही है।
वहीं, भूपेंद्र हुड्डा ने इस दौरान कहा कि भाजपा से हर वर्ग विमुख हो चुका है और लोग अब विकल्प के रूप में केवल कांग्रेस को देख रहे है। उन्होंने कहा कि संगठन को अब भविष्य में और ज्यादा मजबूती मिलेगा।
पदभार ग्रहण करते समय उदयभान ने कहा कि प्रदेश के सभी वर्ग आज के दौर में महंगाई से पीड़ित हैं, उसी तरह बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है। पूरे देश मे हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर है और 60 हजार करोड़ का कर्जा 3 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. उदयभान ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.