Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

UK में Pfizer/BioNTech की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली इजाजत

Written by  Arvind Kumar -- December 02nd 2020 01:07 PM -- Updated: December 02nd 2020 01:26 PM
UK में Pfizer/BioNTech की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली इजाजत

UK में Pfizer/BioNTech की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली इजाजत

नई दिल्ली। ब्रिटेन ने Pfizer और BioNTech की कोरोना वैक्सीन के आम लोगों पर इस्तेमाल की इजाज़त दे दी है। यह वैक्सीन अगले सप्ताह से देशभर में उपलब्ध करवाई जाएगी। [caption id="attachment_454157" align="aligncenter" width="700"]Pfizer vaccine update UK में Pfizer/BioNTech की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली इजाजत[/caption] Pfizer और BioNTech ने वैक्सीन के सशर्त ऑथराइजेशन के लिए यूरोपीय ड्रग्स नियामक के लिए मंगलवार को आवेदन किया गया था। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए यह वैक्सीन 95 प्रतिशत प्रभावी है। यह भी पढ़ें- किसानों की केंद्र सरकार से बैठक का नहीं निकला कोई नतीजा [caption id="attachment_454165" align="aligncenter" width="696"]UK approves Pfizer UK में Pfizer/BioNTech की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली इजाजत[/caption] बता दें कि फाइजर और बायोएनटेक ने 10 करोड़ डोज देने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ भी करीब 2 अरब डॉलर का सौदा भी किया है। माना जा रहा है कि अमेरिका में भी जल्द ही इस वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल जाएगी। यह भी पढ़ें- नहीं होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कैबिनेट का फैसला [caption id="attachment_454166" align="aligncenter" width="696"]UK approves Pfizer UK में Pfizer/BioNTech की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली इजाजत[/caption] उधर भारत में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है। भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई वैक्सीन फिलहाल ट्रायल से गुजर रही है। जल्द ही ट्रायल पूरा होने के बाद भारत में इस वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...