Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

UP Chunav 2022 : छठे चरण में 57 सीटों पर वोटिंग, योगी ने 300 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा

Written by  Vinod Kumar -- March 03rd 2022 10:57 AM -- Updated: March 03rd 2022 06:31 PM
UP Chunav 2022 : छठे चरण में 57 सीटों पर वोटिंग, योगी ने 300 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा

UP Chunav 2022 : छठे चरण में 57 सीटों पर वोटिंग, योगी ने 300 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा

यूपी चुनाव - दोपहर 3 बजे तक कुल 46.70% वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर 3 बजे तक कुल 46.70% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा वोटिंग अब तक अंबेडकर नगर में दर्ज की गई है। यहां 3 बजे तक 52.40 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं।
हमारी सरकार ने सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया: पीएम मोदी चंदौली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने कोरी घोषणाओं के बजाय सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जिनके वो हकदार हैं और जिनको सरकार की योजनाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ही है जो महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गई है। वरना पहले वो भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ चुनावों में याद आते थे। वाराणसी में बोले अखिलेश यादव, पूर्वांचल इस बार भाजपा को साफ कर देगा वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मुझे भरोसा है कि पूर्वांचल इस बार भाजपा को साफ कर देगा। मैं पूर्वांचल की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि जब सपा सरकार बनेगी तब पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास कराने का काम किया जाएगा। जनता के कहने पर मिलाया अखिलेश से हाथ: शिवपाल
समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनता के कहने पर उन्होंने सपा अध्यक्ष और अपने भतीजे अखिलेश यादव से हाथ मिलाया है। शिवपाल ने सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
दोपहर एक बजे तक अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक अंबेडकरनगर में 40.36 फीसदी, बलिया में 36.27 फीसदी, बलरामपुर में 29.60 फीसदी, बस्ती में 37.49 फीसदी, देवरिया में 35.02 फीसदी, गोरखपुर में 36.57 फीसदी, कुशीनगर में 39.33 फीसदी, महाराजगंज में 35.39 फीसदी, संत कबीर नगर में 34.33 प्रतिशत और सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अम्बेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक जबकि बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र में अब तक सबसे कम 29.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सपा ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बलिया जिले की बॉसडीह विधानसभा 362 के बूथ संख्या 132 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं, जबकि कई जिलों में ईवीएम खराब है।  रामकोला में हो रही फर्जी वोटिंग कुशीनगर जिले की रामकोला विधानसभा 335 के बूथ संख्या 344 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। 11 बजे तक 21.79% मतदान उत्तर प्रदेश में जारी छठे चरण के चुनाव के बीच 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि आज सीएम योगी से लेकर बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट पर भी मतदान है।   BJP नेता दयाशंकर सिंह का आरोप, SP प्रत्याशी ने करवाया हमला यूपी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और बलिया नगर से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी नारद राय पर गंभीर आरोप लगाया है। दयाशंकर ने कहा कि जेल में बंद कुख्यात माफिया के लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट से नारद राय हताहत हैं। दयाशंकर सिंह ने कहा उनकी किसी से लड़ाई नहीं है और पार्टी पिछले 5 चरण में ही चुनाव जीत चुकी है। दयाशंकर ने आगे कहा कि देर रात अखार गांव में उनके काफिले पर जानलेवा हमला किया गया। उनके साथ चल रहे टून जी पाठक की गाड़ी पर में भी तोड़ फोड़ की गई। किसी तर वाई प्लस सुरक्षा और ग्रामीणों की वजह से वे बच सके। 'सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान' यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा, उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के छठे चरण की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.69% हुआ है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, सभी जगह पर मतदान का अच्छा माहौल है. कहीं से किसी ​भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। सिद्धार्थनगर की 5 सीटों पर 6.75% मतदान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में 9 बजे तक 9.46% मतदान हुआ है। जिले की अकबरपुर सीट पर 9%, कटेहरी सीट पर 10%, जलालपुर सीट पर 11%, टांडा सीट पर 8.3% और आलापुर सीट पर 9% मतदान हुआ है। बलरामपुर में 9 बजे तक 8% तो देवरिया में 8.4% मतदान हुआ है। सीएम योगी का दावा- 300 सीट जीतेगी भाजपा उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी। सीएम योगी ने किया मतदान उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। यहां 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। सीएम योगी ने ट्वीट कर मतदान की अपील की उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सभी से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव, लोकतंत्र का महापर्व है। आपका एक-एक वोट अमूल्य है। आपका हर एक वोट उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश की प्रगति को नवीन दिशा देने वाला है। विधानसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं। छठवें चरण का मतदान आज है। पहले मतदान-फिर जलपान का संकल्प लेकर लोकतंत्र के सजग नागरिक का दायित्व निर्वहन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाइए। उन्होंने लोगों से बीजेपी को मतदान करने की अपील की।   गोरखपुर जिले की नौ, अंबेडकर नगर जिले की पांच, बलरामपुर जिले की चार, सिद्धार्थनगर जिले की पांच विधानसभा सीटों और बस्ती जिले की पांच, संत कबीरनगर की तीन, महराजगंज की पांच, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के सात-सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदान चल रहा है। इन जिलों में वोटिंग UP Chunav 2022 Phase 6 Live Updates: यूपी चुनाव के छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के साथ ही अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में मतदान हो रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक, चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वोटिंग सुबह 7:00 बजे शुरू हो गई। वोटिंग शाम 6:00 बजे तक चलेगी। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। छठे चरण में दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। कुल 276 प्रत्याशी छठे चरण में चुनाव मैदान में हैं।

Top News view more...

Latest News view more...