Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

खातीवास में ग्रामीण 152D कॉरिडोर के निर्माण के विरोध में उतरे, 4 जिलों की पुलिस ने गांव को घेरा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 09th 2021 02:19 PM
खातीवास में ग्रामीण 152D कॉरिडोर के निर्माण के विरोध में उतरे, 4 जिलों की पुलिस ने गांव को घेरा

खातीवास में ग्रामीण 152D कॉरिडोर के निर्माण के विरोध में उतरे, 4 जिलों की पुलिस ने गांव को घेरा

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: जिला के खातीवास गांव में ग्रामीण 152D कॉरिडोर के निर्माण के विरोध में उतर आए हैं। आज चार जिलों की पुलिस के साथ प्रशासनिक अमले ने करीब चार किलोमीटर जमीन पर कब्जा कार्रवाई की। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। माहौल को गर्माता देख आस पास के चार जिलों की पुलिस के करीब एक हजार जवानों को गांव में तैनात किया गया है। पुलिस ने गांव को घेर रखा है। 14 ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें कि सरकार की ओर से 2018 में ग्रीन कोरिडोर नेशनल हाईवे 152डी के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। कुछ गांवों के किसानों ने सरकार पर उचित मुआवजा नहीं देने के आरोप लगाए थे। इनसे खातीवास गांव के किसान भी थे। मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर सालभर किसानों का धरना भी चला। सरकार की ओर से मुआवजा राशि बढ़ाने के बाद ही किसानों ने धरना समाप्त किया था। वहीं गांव खातीवास के किसान बढ़े हुए मुआवजा से सहमत नहीं हुए और किसी भी किसाने निर्धारित मुआवजा नहीं लिया। ऐसे में करीब चार किलोमीटर का क्षेत्र में नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य रूका हुआ था। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किसानों की तीन रोज पहले हुई वार्ता भी विफल हुई थी। किसान अपनी जमीन का कानूनी रूप से मुआवजा की मांग कर रहे थे। [caption id="attachment_556698" align="alignnone" width="300"]152D corridor Khatiwas Charkhi Dadri haryana news, 152D कॉरिडोर, खातीवास, हरियाणा न्यूज गांव में पहुंची पुलिस[/caption] गुरुवार को प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचा। जमीन पर कब्जे की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध में उतरे कई ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों में रोष है। [caption id="attachment_556697" align="alignnone" width="300"]152D corridor Khatiwas Charkhi Dadri haryana news, 152D कॉरिडोर, खातीवास, हरियाणा न्यूज गांव में पहुंची पुलिस[/caption] प्रशासन ने भारी सुरक्षा के बीच 152डी रोड का निर्माण शुरू किया है। ग्रामीण विरोध में लगे है। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। भिवानी, चारखी दादरी, झज्जर, सोनीपत और रोहतक से पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस ने गांव को घेरा हुआ है। प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं। एसपी दीपक गहलोत और एसडीएम डॉ वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में कब्जा लेने की प्रक्रिया चल रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK